कैसे होती है सिजेरियन डिलीवरी हुआ खुलासा Cesarean Delivery C-Section Delivery

कैसे होती है सिजेरियन डिलीवरी हुआ खुलासा  Cesarean Delivery C-Section Delivery

प्रेगनेंसी के नौ महीने बीतने के बाद सबसे मुश्किल होती है डिलीवरी। नॉर्मल डिलीवरी को सुरक्षित माना जाता है लेकिन आजकल सिजेरियन ऑपरेशन का चलन काफी बढ़ गया है। सिजेरियन डिलीवरी एक जटिल प्रक्रिया है जिसमें मां और शिशु को कई तरह के स्‍वास्‍थ्‍य जोखिम हो सकते हैं।

कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर किन परिस्थितियों में महिलाओं को सिजेरियन डिलीवरी करवानी पड़ती है। आइए जानते हैं कि क्‍यों, कब और कैसे सी-सेक्‍शन ऑपरेशन करवाने की जरूरत पड़ती है।

कैसेहोतीहै

Post a Comment

0 Comments