Coronavirus India Update: LEAST NUMBER of cases in last 230 days

Coronavirus India Update: LEAST NUMBER of cases in last 230 days

देश में 8 महीने बाद एक दिन में कोरोना मामले 14 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 13,596 नए कोरोना केस आए और 166 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 19,582 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 6152 एक्टिव केस कम हो गए. नए मामले 230 दिनों में सबसे कम हैं.


देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 40 लाख 81 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 52 हजार 290 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 34 लाख 39 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या दो लाख से कम हो गई. कुल 1 लाख 89 हजार 694 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

#CoronavirusIndiaUpdate #COVID19 #India

abp news liveabp liveabp news

Post a Comment

0 Comments